सरकारी दस्तावेज़ और स्टैम्प जालसाजी कर जिला परिषद में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी के आरोप में झाड़ग्राम जिले के जमबनी थाना पुलिस ने एक सिविक वॉलंटियर को गिरफ्तार किया है। सोमवार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोप है कि सिविक वॉलंटियर दीपेंदु ने डुप्लीकेट सरकारी कागज़ और फर्जी स्टैम्प तैयार कर कई लोगों को जिला परिषद में नौकरी दिलाने का लालच दिया और इसके एवज में भारी रकम ऐंठ ली। शिकायत मिलने पर पुलिस ने रातोंरात छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपीत को झाड़ग्राम अदालत में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चार दिन की पुलिस हिरासत मंजूर की है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस फर्जीवाड़े में और कौन–कौन शामिल है तथा अब तक कितने लोगों से पैसे लिए गए।