अस्पताल की हालत देख नाराज हुए स्वास्थ्य मंत्री

  • Sep 15, 2025
Khabar East:Health-Minister-got-angry-after-seeing-the-condition-of-the-hospital
लोहरदगा,15 सितंबरः

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी मैकेनिक जी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोहरदगा पहुंचे। इसके बाद वे सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के हर जगहों पर घूम घूम कर जायजा लिया। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने लोहरदगा सदर अस्पताल के प्रत्येक वार्ड में घूम घम कर मरीजों से बात की। इसके अलावा मरीजों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। पीने के पानी के लिए लगे मशीन में खुद जाकर पानी की जांच की और इस पर उन्होंने नाराजगी जताई। वहीं मंत्री ने आईसीयू में मशीनों के खराब पड़े रहने को लेकर भी नाराजगी जताई। स्वास्थ्य मंत्री ने हेल्थ इनफॉरमेशन मशीन के खराब पड़े होने को लेकर सिविल सर्जन को साफ शब्दों में कहा कि इसे तुरंत ठीक करायें। स्वास्थ्य मंत्री ने सदर अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण किया। प्रसुति कक्ष में भी जाकर महिलाओं से बात की। उन्होंने यह भी जानने की कोशिश की थी कि सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार मरीज को यहां पर लाभ मिल रहा है या नहीं। उन्हें किसी प्रकार की परेशानी हो रही है या नहीं।

  सदर अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कई कमियां पाये जाने पर मंत्री ने सिविल सर्जन और स्वास्थ्य उपाधीक्षक को जमकर फटकार लगाई। अस्पताल में खराब पेयजल की असुविधा को लेकर भी मंत्री अस्पताल प्रबंधन पर भड़क गए और सिविल सर्जन को ही पानी पिलाकर पानी की गुणवत्ता की जांच भी कराई। स्वास्थ्य मंत्री के निरीक्षण को लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: