मालदह जिले के इंग्लिशबाजार थाना अंतर्गत अमृति के कानाईपुर इलाके में रविवार रात शूटआउट की घटना घटी। जानकारी के अनुसार, कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक ठेकेदार को निशाना बनाकर उस पर गोलियां चला दीं। घायल ठेकेदार को गंभीर हालत में मालदह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल व्यक्ति का नाम आतिमुल मोमेन (33) है। वह पेशे से ठेकेदार हैं और मजदूरों के साथ काम करते हैं। उनका घर अमृति के बानिया गांव में है। रविवार रात अमृति पेट्रोल पंप के पास कानाईपुर इलाके में मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने बहुत करीब से उन पर गोली चला दी और फरार हो गए। उनकी छाती में गोली लगी है और डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को नाजुक बताया है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार आतिमुल, तृणमूल कार्यकर्ता अबु कालाम आजाद की हत्या के गवाह हैं। अबु कालाम आजाद की हत्या 10 जुलाई को इंग्लिशबाजार के लक्ष्मीपुर इलाके में हुई थी। उस हत्याकांड में लक्ष्मीपुर के तृणमूल नेता माइनुल शेख और उसके बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। आतिमुल के परिजनों और करीबी लोगों का आरोप है कि वे उसी हत्याकांड में गवाह होने की वजह से अपराधियों के निशाने पर आए। इसी कारण उन्हें रास्ते से हटाने की कोशिश की गई।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वारदात के पीछे कौन लोग हैं। घटना की सूचना मिलते ही इंग्लिशबाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल एवं प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ शुरू की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।