जिले में तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल के समीप मुख्य सड़क मार्ग पर रविवार को एक तेज रफ्तार कार ने एक ई-रिक्शा में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा में सवार पांच लोग घायल हो गए। जिसमें एक को गंभीर चोट लगी है। जिसे इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल भेजा गया है। ई-रिक्शा चालक का कहना है कि वह सवारी को बैठाकर कचहरी चौक की ओर जा रहा था।
इसी क्रम में तेज रफ्तार कार ने सामने से आकर टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा जहां क्षतिग्रस्त हुआ है। ई-रिक्शा में सवार पांच लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ई-रिक्शा और कार को थाने ले गई है।