रोहतास में 45 करोड़ की अवैध लॉटरी टिकट जब्त

  • Jan 17, 2025
Khabar East:Illegal-lottery-tickets-worth-Rs-45-crore-seized-in-Rohtas
रोहतास,17 जनवरीः

बिहार के रोहतास में लॉटरी का अवैध कारोबार का मामला सामने आया है। पुलिस ने करीब 50 करोड़ की लॉटरी टिकट बरामद की है। इस मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है, जो इस धंधे में लिप्त थे। शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी डॉ. सत्यप्रकाश और रोहतास एसपी रौशन कुमार ने प्रेस वार्ता में इसका खुलासा किया। डीआईजी ने बताया कि चेनारी के इब्राहिमपुर में गजानन सिद्धी विनायक प्राइवेट लिमिटेड नामक फूड कंपनी के परिसर में छापेमारी की गई। फूड फैक्ट्री की आड़ में लॉटरी के धंधा का भंडाफोड़ हुआ है।

इस कार्रवाई में 420 कार्टन में पैक लॉटरी के टिकट बरामद हुए हैं। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 45 करोड़ रुपए बताई जा रही है। अवैध लॉटरी टिकट के अलावे प्रिंटिंग प्रेस की 30 से अधिक बड़ी मशीन, 722 कार्टून लॉटरी के सादे कागज, 830 कार्टून लॉटरी के अन्य कागज बरामद हुए। कई दर्जन कंप्यूटर, यूपीएस, कीबोर्ड, लैपटॉप आदि बरामद हुए हैं। इन सामानों की कीमत लगभग 4 करोड़ से अधिक आंकी गयी है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: