पहलगाम आतंकी हमले पर ममता बनर्जी ने जताया शोक

  • Apr 23, 2025
Khabar East:Mamata-Banerjee-expressed-grief-over-Pahalgam-terrorist-attack
कोलकाता,23 अप्रैलः

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक प्रकट किया है। इस हमले में मारे गए एक पीड़ित बितन अधिकारी पश्चिम बंगाल के निवासी थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उनके पार्थिव शरीर को कोलकाता लाने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया पर भावुक संदेश में लिखा, "जम्मू-कश्मीर में आज पर्यटकों पर हुए भयावह आतंकी हमले में मारे गए सभी लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। हमले में पश्चिम बंगाल के श्री बितन अधिकारी की भी जान गई है। मैंने उनकी पत्नी से फोन पर बात की है। इस शोक की घड़ी में कोई शब्द उनके दर्द को कम नहीं कर सकते, लेकिन मैंने उन्हें आश्वस्त किया है कि उनकी पति के पार्थिव शरीर को कोलकाता लाने के लिए राज्य सरकार हर आवश्यक कदम उठा रही है। इस अमानवीय आतंकी हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं।" यह दर्दनाक हमला 22 अप्रैल की शाम जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुआ, जहां आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध गोलीबारी की। हमले में कई लोगों की मौत हो गई और अनेक घायल हुए।

  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आतंकियों ने पहले पीड़ितों से उनका धर्म पूछा और फिर बेरहमी से गोलियां चला दीं। स्थानीय चश्मदीदों ने बताया कि हमलावरों ने हमला करते वक्त यह भी कहा— "तुम लोगों ने मोदी को सिर पर चढ़ा रखा है..." हमले के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और आतंकियों की तलाश की जा रही है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: