बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे एनडीए के नेता

  • Jan 14, 2025
Khabar East:NDA-leaders-busy-preparing-for-Bihar-assembly-elections
पटना,14 जनवरीः

बिहार में अक्टूबर-नवंबर 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बिहार एनडीए के नेताओं ने अपनी कमर कस ली है, चुनावी रणनीतियों को साकार करने के लिए एनडीए ने राज्यभर में कार्यकर्ता सम्मेलनों का आयोजन शुरू कर दिया है। 15 जनवरी से शुरू होने वाले इस कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्घाटन बेतिया से होगा, और पहले चरण में यह यात्रा बगहा से शुरू होकर बेतिया, सीतामढ़ी और शिवहर होते हुए आगे बढ़ेगी। यह यात्रा एनडीए के कार्यकर्ताओं के उत्साहवर्धन के साथ-साथ चुनावी माहौल को भी गरमाएगी। एनडीए ने अब अपने कार्यकर्ता सम्मेलनों के दूसरे चरण की घोषणा भी कर दी है। दूसरे चरण में बिहार के छह जिलों में सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 27 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित होंगे, जिसमें: भोजपुर में 27 जनवरी, बक्सर में 28 जनवरी, कैमूर में 29 जनवरी, रोहतास में 30 जनवरी, औरंगाबाद में 31 जनवरी, और गया में 1 फरवरी को सम्मेलन होंगे। इन सम्मेलनों में एनडीए के कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीतियों, योजना और प्रचार-प्रसार के तरीकों से अवगत कराया जाएगा। साथ ही, कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाने और पार्टी के एजेंडे को जन-जन तक पहुँचाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर होगा।

 इस कार्यक्रम की घोषणा बिहार के प्रमुख एनडीए घटक दलों के प्रदेश अध्यक्षों द्वारा की गई है। जदयू प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को हुई बैठक में बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री दिलीप जायसवाल, जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, LJP (R) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, और हम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह सहित कई प्रमुख नेताओं ने इस सम्मेलन के आयोजन की जानकारी दी।इन कार्यकर्ता सम्मेलनों के माध्यम से एनडीए अपनी ताकत को और बढ़ाने का लक्ष्य रखता है और यह संकेत देता है कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए पूरी तरह से एकजुट और तैयार है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: