ओडिशा ने जारी किया ओजेईई का शेड्यूल,11 मई से परीक्षा

  • Jan 12, 2026
Khabar East:Odisha-Announces-OJEE-2026-Schedule-Exam-From-May-11
भुवनेश्वर,12 जनवरीः

ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (ओजेईई) 2026 का आयोजन 11 मई से किया जाएगा। यह जानकारी कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने सोमवार को दी है विभाग ने 2026–27 शैक्षणिक सत्र का कार्यक्रम जारी करते हुए बताया कि BTech, BPharm, MCA, MSc, MBA, नर्सिंग, MTech और MArch जैसे पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू होगी और 26 मार्च तक चलेगी।

ओजेईई 2026 की परीक्षा 11 मई से 17 मई के बीच आयोजित की जाएगी, जबकि इसके परिणाम अस्थायी रूप से 31 मई तक घोषित किए जाने की उम्मीद है। MBBS, BDS, BAMS और BHMS को छोड़कर अन्य सभी पाठ्यक्रमों के लिए काउंसलिंग जून के दूसरे सप्ताह में होगी।

BTech, BPharm और BTech (लेटरल एंट्री), MBA तथा MCA में प्रवेश के लिए विशेष OJEE परीक्षा अस्थायी रूप से 25 जून से 30 जून के बीच आयोजित की जाएगी। विशेष OJEE के लिए आवेदन जून के पहले दो सप्ताह में स्वीकार किए जाएंगे। सभी प्रवेश परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित होंगी।

विभाग ने यह भी बताया कि OJEE काउंसलिंग प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद कॉलेज-स्तरीय दाखिले 1 अगस्त से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलेंगे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: