पुलिस एसआई परीक्षा घोटाला: 4 दिन की सीबीआई रिमांड पर तीन आरोपी

  • Dec 19, 2025
Khabar East:Police-SI-Exam-Scandal-CBI-Gets-4-Day-Remand-For-Three-Accused
भुवनेश्वर,19 दिसंबरः

पुलिस सब-इंस्पेक्टर (एसआई) परीक्षा घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) आज से मास्टरमाइंड शंकर पृष्टि सहित तीन प्रमुख आरोपियों से पूछताछ करेगी। झारपड़ा जेल में बंद इन तीनों आरोपियों को विशेष सीबीआई अदालत ने चार दिन की रिमांड पर सौंपा है।

गौरतलब है कि 29 सितंबर को पुलिस ने एसआई परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को विशाखापट्टनम ले जा रही तीन बसों को रोका था। आरोप है कि इन परीक्षार्थियों को अनुचित साधनों के जरिए परीक्षा में शामिल कराने के लिए ले जाया जा रहा था। इसके बाद परीक्षार्थियों को ब्रम्हपुर लाया गया और तीन एजेंटों के साथ अदालत में पेश किया गया।

 जहां 114 परीक्षार्थियों को जमानत मिल चुकी है, वहीं मास्टरमाइंड शंकर पृष्टि सहित 12 एजेंट अब भी भुवनेश्वर की झारपड़ा जेल में बंद हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: