धार्मिक भावनाएं आहत करने वालों के खिलाफ पुलिस का एक्शन

  • Jul 08, 2025
Khabar East:Police-action-against-those-who-hurt-religious-sentiments
बिलासपुर,08 जुलाईः

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान धार्मिक भावनाएं आहत करने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में हिंदू सगठनों का विरोध शुरू हो गया। जिसके बाद पुलिस ने 2 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ बीएनएस की धारा 353 (ग) समेत अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। कोतवाली पुलिस ने आरोपितों का शहर में जूलूस भी निकाला है। बता दें कि शहर में 6 जुलाई को मुहर्रम का जुलूस निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।जब जुलूस तारबाहर पहुंचा तो वहां शेर नाच में शामिल कुछ युवक माता के मंदिर की छत पर चढ़ गए और नाचने लगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध जताया और थाने का घेराव किया। पुलिस से मामले में जांच कर युवकों के खिलाफ एक्शन की मांग की गई।

 पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो आरोपितों- मो समीर रजा और जुनैद रजा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के खिलाफ बीएनएस की धारा 353(ग) (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना), 296 (लोक शांति भंग करना), 351(2) (आपराधिक धमकी), और 3(5) (सामान्य इरादे से अपराध) के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपितों का शहर में जुलूस भी निकाला और उन्हें न्यायालय में पेश किया।

Author Image

Khabar East

  • Tags: