दो दिवसीय दौरे पर सात दिसंबर को ओडिशा आएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

  • Dec 02, 2019
Khabar East:President-to-reach-Odisha-on-two-day-visit-on-December-7
भुवनेश्वर,02 दिसंबरः

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद सात दिसंबर की शाम दो दिवसीय दौरे पर ओडिशा आ रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  राष्ट्रपति कोविंद सात दिसंबर की शाम राजधानी भुवनेश्वर स्थित राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद रविवार को वे खुर्दा जिले के बरूनी जाएंगे। वहां वे सुबह 10:35 बजे पाइक मेमोरियल की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद 12:40 बजे उत्कल विश्वविद्यालय के प्लेटिनम जुबली के समापन समारोह में शिरकत करेंगे। राष्ट्रपति कोविंद 8 दिसंबर की शाम 5:20 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। इस दौरान अंतरिम पुलिस महानिदेशक सत्यजीत मोहंती ने कहा कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की इस यात्रा के दौरान लगभग 50 प्लाटून पुलिस फोर्स तैनात रहेगी।

 उत्कल विश्वविद्यालय ने 27 नवंबर 2018 को अपने प्लेटिनम जुबली समारोह की शुरुआत की थी। इस कार्यक्रम का समापन करने के लिए 23 से 27 नवंबर के बीच पांच दिवसीय समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया था। लेकिन विश्वविद्यालय ने 8 दिसंबर को इस समारोह को संपन्न करने का फैसला किया है। इसके समापन समारोह में शिरकत करने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद यहां आ रहे हैं। ओडिशा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी इस समारोह में शामिल होंगे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: