बनकलागी अनुष्ठान के लिए कल चार घंटे बंद रहेगा पुरी का जगन्नाथ मंदिर

  • Jan 27, 2026
Khabar East:Puri-Jagannath-Temple-To-Remain-Shut-For-Four-Hours-Tomorrow-For-Banakalagi-Ritual
भुवनेश्वर,27 जनवरीः

श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने जानकारी दी है कि पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर बुधवार को भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा के बनकलागी अनुष्ठान के कारण चार घंटे के लिए बंद रहेगा।

एसजेटीए द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, माघ शुक्ल दशमी तिथि के अवसर पर होने वाले बनकलागी अनुष्ठान के चलते मंदिर शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक बंद रहेगा।

 जगन्नाथ मंदिर की परंपराओं के अनुसार, भगवान जगन्नाथ का बनकलागी नीति अथवा श्रीमुख श्रृंगार बुधवार या गुरुवार को संपन्न किया जाता है।

 इस अनुष्ठान के दौरान तीनों भाई-बहन देवताओं की प्रतिमाओं पर नए रंग लगाए जाते हैं। बनक (रंग मिश्रण) तैयार करने के लिए हिंगुला, हरिताल, कस्तूरी, केसर और कैन्था फल की गोंद जैसे प्राकृतिक रंगों का उपयोग किया जाता है।

 परंपरा के अनुसार, इस अनुष्ठान का निर्वहन दत्त महापात्र सेवायत और खडिप्रसाद दइतापति सेवायतों द्वारा किया जाता है। इस दौरान मंदिर का गर्भगृह बंद रहता है और किसी भी बाहरी व्यक्ति को अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं होती।

 द्वितीय भोग अर्पण के बाद भोग मंडप भी बंद कर दिया जाएगा और निर्धारित समय के दौरान मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा। श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी यात्रा की योजना इसी के अनुसार बनाएं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: