भारी बारिश से टूटे तटबंध पर मरम्मत का काम शुरू

  • Aug 28, 2025
Khabar East:Restoration-Work-Begins-On-Breached-Embankment-In-Kani-River
भुवनेश्वर,28 अगस्तः

भारी बारिश के कारण सोमवार को टूटे कानी नदी के तटबंध की मरम्मत का काम गुरुवार तड़के शुरू हो गया है। जल संसाधन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव अनु गर्ग ने बताया कि काम जल्द ही पूरा हो जाएगा।

दशरथपुर प्रखंड के अहियास-कास्पा में मुस्लिम साही दरगाह के पास इस तटबंध के टूटने से जाजपुर जिले के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी भर गया है और कई गांव जलमग्न हो गए हैं। पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे इसकी सहायक नदियों का भी प्रवाह तेज हो गया है।

 30 फुट गहरी इस दरार से दशरथपुर प्रखंड के कई गांवों को भारी नुकसान हुआ है। मरम्मत का काम जारी है और अधिकारी बाढ़ के प्रभाव को कम करने व प्रभावित इलाकों में सामान्य स्थिति बहाल करने में जुटे हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: