कोविड केस बढ़ने के बाद खुर्दा जिला फिर ‘रेड जोन’ घोषित

  • Oct 13, 2021
Khabar East:Spike-in-Covid-cases-Khorda-district-declared-red-zone
खुर्दा, 13 अक्टूबरः

कोविड-19 के मामलों में अचानक आई तेजी के बाद खुर्दा जिले को 'रेड जोन' घोषित कर दिया गया है। चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय (डीएमईटी) के प्रमुख सीबीके मोहंती ने बुधवार को कहा कि राजधानी भुवनेश्वर में कोरोना ​​​​मामलों की पॉजिटिविटी दर में अचानक वृद्धि को देखते हुए खुर्दा जिले को रेड जोन घोषित किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक इस त्योहारी सीजन में कटक और खुर्दा जिलों के बाजारों में भीड़ काफी बढ़ गई है जिससे पॉजिटिव मामलों में तेजी देखी गई है। मोहंती ने कहा कि जिले में औसत पॉजिटिव केस 400 से बढ़कर 600 हो गए हैं। उन्होंने जनता को भी सलाह दी है कि जितना हो सके घर पर रहें और कोविड 19 दिशानिर्देशों का ठीक से पालन करें।

  बता दें कि ओडिशा में कुल 10,33,288 लोग कोरोना वायरस से प्रभावित हुए हैं।  प्रदेश में इस समय कोरोना के 5203 एक्टिव हैं। वहीं,10,19,764 लोग ठीक हो चुके हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: