जिले के मरकच्चो थाना अंतर्गत राजारायडीह गांव से बीते 24 घंटे से लापता बच्चे का शव मंगलवार को उसके ही घर के बगल में स्थित झाड़ियों से बरामद हुआ है। मृतक अभिनंदन कुमार (13, पिता प्रकाश राणा) सोमवार की सुबह करीब सात बजे शौच के लिए अपने घर से निकला था और फिर वापस अपने घर नहीं आया था। काफी समय बीत जाने के बाद जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी। झारखंड में लगातार हो रहे बच्चे की चोरी की खबरों के कारण परिजन चिंतित हो गए और उन्हें शक हुआ कि उनके बच्चे को भी किसी बच्चा चोर गिरोह द्वारा अपहृत कर लिया गया है। इसके पश्चात वे मरकच्चो थाना पहुंचे और अपने बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट वहां दर्ज कराई। देर शाम तक जब बच्चे का कुछ पता नहीं चला तो पुलिस और परिजनों द्वारा बच्चों की तस्वीर, मोबाइल नंबर के साथ सभी व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर दिए गए। पुलिस और परिजन बच्चे की खोज भी में जुटे हुए ही थे कि मंगलवार की सुबह राजारायडीह गांव के बगल में स्थित तालाब की ओर कुछ ग्रामीण गए हुए थे, इसी दौरान वहां उन्हें एक बच्चे का शव दिखाई पड़ा। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना गांव वालों को दी। सूचना पाकर लापता बच्चे के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों ने बच्चे के शव की शिनाख्त अभिनंदन कुमार के रूप में की।
घटना की सूचना मिलते ही मरकच्चो थाना प्रभारी नंदकिशोर तिवारी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बच्चे की मौत हत्या है या किन्हीं और कारणों से उसकी मौत हुई है, पुलिस इसकी जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि अभिनंदन अपने माता-पिता का कनिष्ठ पुत्र था और वह कक्षा आठवीं का छात्र था। इधर इस घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मरकच्चो बरियारडीह रोड को जाम कर दिया है।