बोरी में बंद मिला महिला का शव, इलाके में मचा हड़कंप

  • Dec 13, 2025
Khabar East:The-body-of-a-woman-was-found-stuffed-in-a-sack-causing-panic-in-the-area
दुर्ग,13 दिसंबरः

भिलाई में चंद्रा मौर्या अंडरब्रिज के पास शुक्रवार सुबह बोरी में बंद एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह अंडरब्रिज से गुजर रहे लोगों ने बोरी से बाहर लटकता हुआ एक हाथ देखा। संदेह होने पर तत्काल इसकी सूचना डायल 112 को दी गई। सूचना पर सुपेला थाना पुलिस, डॉग स्क्वायड टीम और फॉरेंसिक जांच की टीमें मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस मर्ग कायम कर मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गई है।बता दें, चंद्रा मौर्या अंडरब्रिज इलाके में रोजाना सैकड़ों लोगों की आवाजाही लगी रहती है, ऐसे में व्यस्त क्षेत्र में शव मिलने से पुलिस भी हैरान है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है, वहीं घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

 घटना की जानकारी मिलते ही दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल स्वयं मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को हर पहलू से जांच करने और जल्द मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: