बालेश्वर जिले के कुलडिहा वन्यजीव अभयारण्य में लगाए गए एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) युक्त कैमरों की मदद से वन विभाग को बड़ी सफलता मिली है। इन कैमरों के जरिए तीन शिकारियों को पकड़ लिया गया और उनसे पांच देसी बंदूकें बरामद की गईं।
ये एआई कैमरे बाघ गणना (टाइगर सेंसस) के तहत लगाए गए थे। कैमरों में शिकारियों की तस्वीरें कैद हो गईं, जिसके आधार पर उनकी पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी ओउपड़ा ब्लॉक के बेतई गांव और नरसिंहसिला गांव निवासी बताए गए हैं। यह कार्रवाई सोरो के वन अधिकारी हरिहर माझी और कुलडिहा रेंज अधिकारी के नेतृत्व में संयुक्त अभियान के तहत की गई। वन विभाग ने जंगल में छिपाकर रखी गई पांच देसी बंदूकें भी जब्त की हैं।