पत्नी की हत्या कर फरार चल रहे पति ने किया सुसाइड

  • Jan 28, 2026
Khabar East:The-husband-who-was-on-the-run-after-murdering-his-wife-committed-suicide
रांची,28 जनवरीः

अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद फरार चल रहे साहेब अंसारी का शव बरामद हुआ है। 24 जनवरी को साहेब अंसारी ने अपनी ही पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी थी और उसके बाद से ही वह फरार चल रहा था। अपनी ही पत्नी के हत्यारे साहेब अंसारी को रांची की डोरंडा पुलिस 24 जनवरी से तलाश रही थी, लेकिन वह पुलिस को नहीं मिला, अब साहेब की लाश डोरंडा के मणिटोला से ही मिली है। बुधवार की सुबह साहेब अंसारी का शव उसके घर के पास स्थित एक कमरे से बरामद किया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही हटिया डीएसपी पीके मिश्रा सहित डोरंडा थाना की टीम भी मौके पर पहुंची। रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के मणिटोला की रहने वाली तरन्नुम उर्फ रानी नाम की महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। रानी की हत्या उसके ही पति साहेब अंसारी के द्वारा की गई थी। जांच के बाद यह बात सामने आई थी कि तीन बच्चों का पिता साहेब अंसारी का किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध था, जिसका विरोध उसकी पत्नी किया करती थी। विरोध की वजह से ही दोनों में 24 जनवरी को झगड़ा हुआ जिसके बाद साहेब ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थीय़

साहेब ने अपनी पत्नी की हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए अवैध पिस्तौल को उसके हाथ की उंगली से फंसा कर रख दिया था ताकि पुलिस की जांच प्रभावित हो। हालांकि साहेब को अपनी ही पत्नी को गोली मारते हुए उसके बच्चों ने देख लिया था और पूरी सच्चाई पुलिस के सामने रख दी थी उसके बाद से ही वो फरार चल रहा था।

Author Image

Khabar East

  • Tags: