बिहार में विधानसभा का चुनाव इसी साल होना है। ऐसे में सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। आज पटना में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में तीसरी बार घटक दलों की बैठक हो रही है। इंडिया गठबंधन के कोऑर्डिनेटर कमिटी के गठन के बाद तेजस्वी की अध्यक्षता में ये दूसरी बैठक है। आज की ये तीसरी बैठक पटना के दीघा रिसोर्ट में बुलाई गई । इस बैठक में गठबंधन के सभी 6 घटक दल के प्रतिनिधि शामिल हुए । आज महागठबंधन की होने वाली बैठक में घटक दलों के सभी विधायक, विधान परिषद, लोकसभा और राज्यसभा के साथ-साथ सभी जिलाध्यक्षों, संगठन के महासचिव और मोर्चा संगठनों के प्रदेश अध्यक्षों को भी बैठक में बुलाया गया है। इसमें महागठबंधन के सभी शीर्ष नेतृत्व मौजूद हैं। सदाकत आश्रम में हुई महागठबंधन की दूसरी बैठक में खुद तेजस्वी ने यह जानकारी दी थी कि 4 मई को होने वाली बैठक में गठबंधन के सभी बड़े नेताओं को बुलाया गया है।
इंडिया गठबंधन की पहली बैठक में जो कोऑर्डिनेशन कमिटी बनाने की बात हुई थी, उसमें गठबंधन के सभी 6 घटक दलों के दो-दो सदस्य को शामिल होने की बात कही गई थी। कुल 13 सदस्य कोऑर्डिनेशन कमेटी में हर पार्टी के दो-दो सदस्य और तेजस्वी यादव इस कमेटी की अध्यक्षता करेंगे यानी राजद की तरफ से तीन और अन्य पांच घटक दलों कांग्रेस, सीपीआई माले, सीपीआई, सीपीआईएम और वीआईपी के दो-दो सदस्य कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाने की बात हुई थी लेकिन 24 अप्रैल को हुई महागठबंधन की दूसरी बैठक में कोऑर्डिनेशन कमेटी में 21 नेताओं को शामिल करने पर सहमति बनी।