सुकमा में 50 लाख के इनामी 27 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

  • Oct 15, 2025
Khabar East:27-Naxalites-carrying-a-reward-of-Rs-50-lakh-surrender-in-Sukma
सुकमा,15 अक्टूबरः

छत्तीसगढ़ को लाल आतंक से मुक्त करने के लिए जारी सुरक्षाबलों की प्रभावी कार्रवाई रंग ला रही है। सोनू दादा समेत 60 नक्सलियों के सरेंडर के बाद नक्सली संगठन को एक और झटका लगा है। सुकमा जिले में बुधवार को 50 लाख रुपए के इनामी 27 नक्सलियों ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। इनमें 2 हार्डकोर नक्सली शामिल हैं। छत्तीसगढ़ शासन की छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीतिऔर नियद नेल्ला नारयोजना से प्रभावित होकर आज 10 महिलाओं सहित कुल 27 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।

 इनमें पीएलजीए बटालियन नंबर-1 के दो हार्डकोर नक्सली भी शामिल हैं। आत्मसमर्पित माओवादियों में एक सीवायसीएम सदस्य, 15 पार्टी सदस्य और 11 अग्र संगठन के सदस्य हैं। आत्मसमर्पित नक्सलियों में एक पर 10 लाख रुपये, तीन पर 8-8 लाख रुपये, एक पर 3 लाख रुपये, दो पर 2-2 लाख रुपये और नौ नक्सलियों पर 1-1 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इस तरह कुल 50 लाख रुपये के इनामी नक्सलियों ने मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: