बिहार में 4 मुस्लिम नेताओं ने छोड़ा नीतीश कुमार का साथ !

  • Apr 04, 2025
Khabar East:4-Muslim-leaders-left-Nitish-Kumar-in-Bihar
पटना,02 अप्रैलः

लोकसभा में वक्फ बिल पास होने के बाद बिहार में जदयू में बवाल मचा है। बिहार के चार मुस्लिम नेताओं ने नीतीश कुमार की पार्टी को छोड़ दिया है। हालांकि पार्टी ने इन नेताओं के पार्टी से जुड़े होने से इंकार कर दिया है। इस्तीफा देने वालों में कथित रूप से जदयू नेताओं में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सचिव मो नवाज मलिक, जेडीयू के नेता कासिम अंसारी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष शहनवाज आलम ने पार्टी से दिया इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा जेडीयू के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव मोहम्मद तबरेज़ सिद्दीकी अलीग ने इस्तीफा पत्र नीतीश कुमार को भेज दिया है।

 मोहम्मद कासिम अंसारी पूर्वी चंपारण में जदयू के चिकित्सा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष होने का दावा किया है। नमाज मलिक जदयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का सचिव बताया है। हालांकि पार्टी के तरफ से दोनों के पदाधिकारी होने से इनकार किया जा रहा है। जदयू के प्रवक्ता की ओर से इसकी जानकारी दी गयी है। हालांकि जेडीयू प्रवक्ता ने इस्तीफा देने वाले नेताओं को लेकर बड़ा दावा किया है।

मो. तबरेज सिद्धीकी अलीग ने कहा कि जिस मुस्लिम समाज ने पिछले 19 साल से जदयू का समर्थन किया इसी के खिलाफ निर्णय में पार्टी ने समर्थन किया। यह समर्थकों के साथ विश्वासघात है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में इसका असर दिखेगा।

जदयू ने पहचानने से किया इनकार

 वहीं, जदयू ने इन नेताओं को सीधे तौर पर पहचानने से इंकार कर दिया है। पूर्वी चंपारण के रहने वाले मोहम्मद कासिम अंसारी ने वक्फ विधेयक में पार्टी के समर्थन की अलोचना की है। पार्टी के समर्थन के कारण उन्होंने कहा कि वे पद छोड़ते हुए पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: