रांची के टायर गोदाम में भीषण आग लगने से मची अफऱातफरी

  • May 11, 2025
Khabar East:A-huge-fire-broke-out-in-a-tyre-warehouse-in-Ranchi-causing-panic
रांची,11 मईः

जिला के दलादली ओपी क्षेत्र में रविवार की सुबह एक टायर गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह से इलाके में अफरातफरी मच गई। दलादली ओपी प्रभारी के साथ अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। गोदाम के पास ही एक दुकान में कई गैस सिलेंडर रखे हुए थे इसे देखते हुए आग बुझाने में पूरी सतर्कता बरतनी पड़ी। टायर गोदाम में आग बेहद भीषण लगी थी। दमकल के दस वाहनों को आग पर काबू पाने के लिए मसक्कत करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि गोदाम की लगातार फैल रही है। गोदाम में भारी संख्या में टायर रखे हुए थे जिनमें आग लग गया है। टायर से निकलने वाले धुएं की वजह से पूरा आसमान काला हो गया। अत्यधिक धुआं निकलने की वजह से आग को बुझाने में भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। टायर गोदाम में आग की वजह से एक बड़ा हादसा सामने आ सकता था। टायर गोदाम के पास ही भारी मात्रा में सिलेंडर रखे गए थे। ऐसे में दलादली ओपी प्रभारी विकास कुमार ने सूझबूझ दिखाते हुए सबसे पहले फायरबिग्रेड के वाहनों से सिलेंडर दुकान की तरफ से ही आग पर काबू पाने की शुरुआत की।

Author Image

Khabar East

  • Tags: