शिकारपुर टी फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का नुकसान

  • Dec 07, 2025
Khabar East:A-massive-fire-broke-out-at-the-Shikarpur-Tea-Factory-causing-losses-worth-millions
जलपाईगुड़ी,07 दिसंबरः

शिकारपुर चाय पत्ती फैक्ट्री में रविवार तड़के अचानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री के पीछे जमा कोयले की राख से आग भड़की, जो तेजी से पाइपलाइन के एक हिस्से में फैल गई। देखते ही देखते आग ने चाय बागान में उपयोग होने वाली पाइपलाइन को भारी नुकसान पहुंचाया।

 अनुमान है कि नुकसान पांच लाख रुपये से अधिक का हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही श्रमिकों ने जलपाईगुड़ी दमकल विभाग को खबर दी। मौके पर दमकल की एक इंजन और बेलाकोबा चौकी की पुलिस टीम पहुंची। दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।

Author Image

Khabar East

  • Tags: