आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, सीएम माझी ने दी बधाई

  • Oct 31, 2025
Khabar East:CM-Majhi-Congratulates-Team-India-On-ICC-Womens-World-Cup-2025-Final-Berth
भुवनेश्वर,31 अक्टूबरः

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत और आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में जगह पक्की करने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी है।

उन्होंने टीम के सफल रन चेज़ की शानदार कामयाबी का ज़िक्र किया, जो महिला ओडीआई क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़े रन चेज़ में से एक है। माझी ने टीम के प्रदर्शन और जोश की तारीफ़ करते हुए कहा कि उन्होंने देश को गर्व महसूस कराया है।

उन्होंने आखिर में टीम को फाइनल में सफलता और वर्ल्ड कप ट्रॉफी घर लाने की शुभकामनाएं दीं।

सीएम ने ट्वीट कर कहा कि  टीम इंडिया को बधाई। देश के लिए यह एक ऐतिहासिक पल है क्योंकि हमारी महिला क्रिकेट टीम, ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत के साथ फाइनल में पहुंच गई है, और महिला एक दिवसीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल रन चेज़ में से एक बनाया है। आपके शानदार प्रदर्शन और टीम भावना ने पूरे देश को गर्व महसूस कराया है। वर्ल्ड कप ट्रॉफी घर लाने में आपको शानदार सफलता की शुभकामनाएं।

 उल्लेखनीय है कि महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारत का मुकाबला 2 नवंबर को साउथ अफ्रीका से होगादेश बेसब्री से नतीजे का इंतज़ार कर रहा है। टीम का फाइनल तक का सफ़र शानदार प्रदर्शनों से भरा रहा है और वे चैंपियनशिप मैच में इतिहास रचने के लिए तैयार हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: