सीएम माझी ने आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक कॉलेजों के पीजी छात्रों का बढ़ाया स्टाइपेंड

  • Dec 15, 2025
Khabar East:CM-Majhi-Hikes-Stipend-For-PG-Students-In-Ayurvedic-Homeopathic-Colleges
भुवनेश्वर,15 दिसंबरः

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने ओडिशा भर के सरकारी आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक कॉलेजों में पढ़ रहे स्नातकोत्तर (पीजी) छात्रों के लिए स्टाइपेंड में बड़ी बढ़ोतरी की घोषणा की है। इस कदम का उद्देश्य छात्रों को आयुर्वेद और होम्योपैथी चिकित्सा के क्षेत्र में करियर अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।

नई दरों के अनुसार, 1 जनवरी 2026 से प्रभावी रूप से प्रथम वर्ष के पीजी छात्रों का मासिक स्टाइपेंड 55 प्रतिशत बढ़कर 31,000 रुपये से 48,000 रुपये हो जाएगा।

द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए स्टाइपेंड 62 प्रतिशत बढ़कर 32,000 रुपये से 52,000 रुपये किया जाएगा।

तृतीय वर्ष के छात्रों का स्टाइपेंड 67 प्रतिशत बढ़कर 33,000 रुपये से 55,000 रुपये हो जाएगा।

 इसके अलावा, हाउस सर्जनों का स्टाइपेंड भी 1 अगस्त 2024 से 17,000 रुपये से बढ़ाकर 30,000 रुपये कर दिया गया है।

 मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि इस फैसले से छात्र अपनी पढ़ाई पर बेहतर ढंग से ध्यान केंद्रित कर सकेंगे और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर पाएंगे। इस निर्णय से आयुर्वेद और होम्योपैथी में पीजी पाठ्यक्रम कर रहे लगभग 120 छात्रों को लाभ मिलेगा।

Author Image

Khabar East

  • Tags: