संजय सरावगी बने बिहार भाजपा के नये प्रदेश अध्यक्ष

  • Dec 15, 2025
Khabar East:Sanjay-Sarawagi-has-become-the-new-state-president-of-Bihar-BJP
पटना,15 दिसंबरः

भारतीय जनता पार्टी पिछले दो दिनों में दो बड़े फैसले ले चुकी है। पहले नितिन नवीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया, अब संजय सरावगी के जिम्मे बिहार बीजेपी को चलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने संजय सरावगी को बिहार बीजेपी अध्यक्ष नियुक्त किया। हालांकि इसकी चर्चा पहले से ही चल रही थी। क्योंकि जिस प्रकार से दिलीप जायसवाल को नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में जगह मिली थी उसके बाद से ही कयासों का बाजार गर्म था। संजय सरावगी वैश्य समाज से आते हैं। इससे पहले वह सरकार में मंत्री भी हुआ करते थे।

 चूंकि इस बार के मंत्रिमडल में मिथिला के विधायकों को ज्यादा मंत्री नहीं बनाया गया था। इसके बाद से चर्चा थी कि मिथिला क्षेत्र के किसी नेता को पार्टी अध्यक्ष बना सकती है। आखिरकार उसपर मुहर लग गई है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: