मुख्यमंत्री माझी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को दी जन्मदिन की बधाई

  • Nov 23, 2025
Khabar East:CM-Mohan-Majhi-Extends-Birthday-Wishes-To-Lok-Sabha-Speaker-Om-Birla
भुवनेश्वर,23 नवंबरः

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं।

सीएम माझी ने बिरला की लीडरशिप और भारत के पार्लियामेंट्री डेमोक्रेसी को मजबूत करने के उनके डेडिकेशन की तारीफ की और इसे मिसाल बताया। सीएम माझी ने ट्वीट कर कहा कि लोकसभा के माननीय स्पीकर ओम बिरला को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। भारत के पार्लियामेंट्री डेमोक्रेसी को मजबूत करने के लिए आपकी प्रेरणा देने वाली लीडरशिप और बिना थके काम करने की आपकी लगन हम सभी के लिए मिसाल है। मैं भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं कि वे आपको अच्छी सेहत, खुशी, समृद्धि और लंबी उम्र दें।

भाजपी  के सीनियर नेता बिरला कोटा लोकसभा सीट से तीन बार के सांसद चुने गए हैं अभी वह लोकसभा के 18वें अध्यक्ष हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: