मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन 11 जुलाई से शुरु होने वाले देवघर में श्रावणी मेले को लेकर कल शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। बाबा बैद्यनाथ तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार के तहत यह बैठक दोपहर 12 बजे से प्रोजेक्ट भवन में होगी। बैठक में श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर सभी बिन्दुओं पर चर्चा होगी। श्रावणी मेले में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसको लेकर काफी चर्चा होगी।
सीएम की हाई लेवल मीटिंग में सभी विभाग के प्रधान सचिव, सचिव, पुलिस महानिदेशक, आयुक्त दुमका, पुलिस उप निरीक्षक दुमका, निदेशक पर्यटन, उपायुक्त देवघर आदि कई पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।