मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना को दी जन्मदिन पर मुबारकबाद

  • Sep 28, 2019
Khabar East:Chief-Minister-Mamata-Banerjee-wishes-Bangladesh-PM-Sheikh-Hasina-on-her-birthday
कोलकाता, 28 सितंबरः

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को जन्मदिन पर मुबारकबाद दी है। बनर्जी ने अपने संदेश में हर गुजरते साल के साथ दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत होने की उम्मीद जताई। बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को जन्मदिन की दिली मुबारकबाद। हर गुजरते साल के साथ भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध मजबूत हो।’’ शनिवार को 72 साल की हुईं हसीना का जन्म आज के दिन 1947 में बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान और उनकी पत्नी शेख फजिलातुन्निसा के घर हुआ था। शेख मुजीबुर रहमान के पांच बच्चों में सबसे बड़ी हसीना की शादी 1968 में परमाणु वैज्ञानिक एमए वाजिद मिया से हुई थी। साल 1981 से आवामी लीग की सुप्रीमो हसीना बांग्लादेश में सबसे अधिक वर्ष तक प्रधानमंत्री रहने वाली शख्स हैं। वह जनवरी 2009 से इस पद पर हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: