ब्रम्हपुर में डंडा नाच समिति के सदस्य की चाकू घोंपकर हत्या

  • Mar 31, 2025
Khabar East:Danda-Nacha-Committee-Member-Stabbed-To-Death-In-Berhampur
भुवनेश्वर,31 मार्चः

ब्रम्हपुर के बड़ाबाजार इलाके में डंडा नाच उत्सव के दौरान विवाद के बाद समिति के एक सदस्य की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान बेलगांव डंडा नाच समिति के सदस्य जगदीश पाणिग्रही के रूप में हुई है।

रिपोर्ट के अनुसार, जगदीश की हत्या बेलगांव डंडा नाच समिति के प्रमुख त्रिनाथ पाणिग्रही और उनके बेटे प्रदीप पाणिग्रही ने चाकू घोंपकर की। यह विवाद उत्सव के जुलूस के दौरान हुआ और देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। गुस्से में आकर त्रिनाथ और प्रदीप ने कथित तौर पर जगदीश पर बार-बार चाकू से वार किया।

 हालांकि जगदीश को ब्रम्हपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।

 इस बीच पुलिस ने त्रिनाथ और प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया है और घटना के आसपास की परिस्थितियों की जांच कर रही है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: