पश्चिम बंगाल में निष्पक्ष चुनाव कराने चुनाव आयोग को उठाने होंगे सख्त कदम

  • Sep 12, 2025
Khabar East:Election-Commission-will-have-to-take-strict-steps-to-ensure-fair-elections-in-West-Bengal
भाटपाड़ा,12 सितंबरः

पूर्व सांसद और भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने भाटपाड़ा के 1 से 17 नंबर वार्ड में लगभग 9 हजार 377 फर्जी मतदाताओं की एक सूची दिखाते हुए दावा किया कि इनमें से कोई यहां नहीं है, किसी की मत्यु हो गयी है तो कोई जो यहां का निवासी ही नहीं है उसे वोटर्स के तौर पर रखा गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई ऐसे वोटर्स हैं जिनके नाम एक से ज्यादा बूथों में हैं। उन्होंने इस मुद्दे को और अपनी इस लिस्ट को सामने रखते हुए राज्य चुनाव आयोग में जा रहे हैं।

 इसके साथ ही उन्होंने बंगाल में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग करते हुए चुनाव आयोग से पांच मुख्य बिंदुओं पर ध्यान देने का आग्रह किया है। इसमें एसआईआर और एसओपी की नियुक्ति को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ऐसे अधिकारियों की नियुक्ति करे जिनका किसी भी राजनीतिक दल से कोई संबंध न हो। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बूथों पर पैरा-मिलिट्री फोर्स की तैनाती की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी राजनीतिक व्यक्ति की उन तक पहुंच न हो। उन्होंने राज्य में एक ही चरण में चुनाव कराने की मांग की है।

 भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि चुनाव आयोग इन सभी मुद्दों पर विशेष ध्यान देगा और बंगाल में स्वस्थ चुनावी प्रक्रिया को बहाल करेगा। वहीं उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नकली वोटर्स पर कोई सख्ती नहीं दिखायी गयी तो वे कोर्ट जाएंगे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: