कुख्यात साइबर क्रिमिनल सहित पांच अपराधी गिरफ्तार

  • Apr 28, 2025
Khabar East:Five-criminals-including-a-notorious-cyber-criminal-arrested
दुमका,28 अप्रैलः

जिले की पुलिस ने रामगढ़ थाना क्षेत्र से पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसमें कुख्यात साइबर क्रिमिनल घनश्याम भी शामिल है। घनश्याम मंडल के खिलाफ पहले से नौ मामले दर्ज हैं।गिरफ्तार घनश्याम मंडल दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड के दामोडीह गांव का रहने वाला है। उसके साथ बगल के लावरती गांव का हर्ष राज पांडेय, आमड़ा गांव का बजरंग कुमार मंडल, गोड्डा जिले के कसवागोड्डा के घटपहाड़पुर के रहने वाले बिट्टू कुमार और प्रशांत मंडल को गिरफ्तार किया गया है। घनश्याम मंडल के पास से पांच एंड्रॉयड फोन, बजरंग मंडल के पास से दो फोन, हर्ष पांडेय और बिट्टू मंडल के पास से तीन-तीन और प्रशांत के पास से एक एंड्रॉयड फोन बरामद हुआ है। हर्ष पांडेय के पास से एक लैपटॉप भी बरामद हुआ है। इन साइबर अपराधियों के एंड्रॉयड फोन में वैसे एप भी मिले हैं, जिनका उपयोग करके वे साइबर अपराध को अंजाम दिया करते थे। पुलिस ने जानकारी दी कि गिरफ्तार अपराधी घनश्याम मंडल बीटेक की पढ़ाई की है और काफी सफाई से साइबर क्राइम को अंजाम देने में सक्षम है।

 जिले के एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि उन्हें प्रतिबिंब एप के माध्यम से जानकारी मिल रही थी कि कुछ स्पॉट से लगातार साइबर अपराध की गतिविधियां संचालित हो रही थी। ऐसे में प्रशिक्षु आईपीएस सह मुफस्सिल थाना प्रभारी डॉ सय्यद मुस्तफा हाशमी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी, जिसने पांच साइबर अपराधियों को धर दबोचा है। ये साइबर अपराधियों ठगी के अलग-अलग तरीके अपनाकर लोगों के खाते से पैसा उड़ा लेते थे। एसपी ने बताया कि घनश्याम सहित इन साइबर अपराधियों ने साइबर क्राइम के जरिये करोड़ो की संपत्ति अर्जित की है। इनकी चल-अचल संपत्ति के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है। सभी जानकारी एकत्रित कर आगे की कारवाई की जाएगी।

Author Image

Khabar East

  • Tags: