नौवीं क्लास में एडमिशन लेने निकले चार बच्चे लापता

  • Apr 07, 2025
Khabar East:Four-children-who-had-gone-to-take-admission-in-class-9th-are-missing
समस्तीपुर,07 अप्रैलः

बिहार के समस्तीपुर से एक महीने के अंदर दूसरी बार छात्रों के लापता होने का मामला सामने आया है। समस्तीपुर में तीन छात्राओं के रहस्यमय तरीके से लापता होने के बाद इस बार चार किशोर गायब हो गये हैं। स्कूल में एडमिशन लेने के लिए चारों किशोर एक साथ घर से निकले थे, जिसके बाद वो वापस नहीं लौटे हैं। मामला जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के महथी दक्षिण पंचायत का है। परिजनों ने अपने सगे संबंधियों के यहां खोजने के बाद पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। विभूतिपुर थाना क्षेत्र के महथी दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या-4 से एक साथ चार किशोर लापता हो गये हैं। मिली जानकारी के अनुसार चारों बच्चे एक साथ अपने स्कूल नौवीं का एडमिशन कराने की बात कह कर घर से निकले थे। वहीं जब शाम तक घर नहीं पहुंचे तब परिजनों ने उन्हें ढूंढना शुरू कर दिया। आस-पड़ोस के साथ ही नाते रिश्तेदारों के यहां भी पीड़ित परिवार ने पूछताछ की लेकिन कहीं भी किशोर को लेकर जानकारी नहीं मिली। गायब किशोर में गांव के ब्रह्मदेव राउत का 14 वर्षीय पुत्र नैतिक राज, कमलेश दास के 15 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार दास, संजय दास के 14 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार और सुरेश यादव के 12 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार यादव शामिल है।

 बता दें कि यह पूरा मामला 3 अप्रैल का ही है। जब गांव के ही चारों किशोर एक साथ स्कूल नौंवी में एडमिशन कराने को लेकर एक साथ घर से निकले थे। वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने कहा कि पीड़ित परिवार ने थाना में आवेदन दिया है। जांच में पता चला है कि चारों नामांकन के लिए घर से निकले थे। प्रतीत हो रहा है कि विचार कर चारों गायब हो गये हैं। सभी के परिजनों से पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: