किडनैप के बाद चार साल की मासूम के साथ रेप

  • Nov 09, 2025
Khabar East:Four-year-old-innocent-girl-raped-after-kidnapping
कोलकाता,09 नवंबरः

पश्चिम बंगाल में एक बार फिर कंपा देने वाली घटना सामने आई है। कोलकाता के पास पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में एक चार साल की बच्ची को किडनैप करने के बाद उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया। मासूम बच्ची अपनी दादी के साथ सो रही थी। वहशी ने मच्छरदानी काट करके उसे किडनैप किया और फिर शर्मनाक कृत्य को अंजाम दिया। मासूम को बाद में तारकेश्वर के पास गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया गया। अस्पताल में बच्ची का इलाज चल रहा है। जहां उसकी हालात गंभीर बताई जा रही है। इस घटना को लेकर राज्य में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने सीएम ममता बनर्जी को निशाने पर लिया है।पुलिस के अनुसार बंजारा समुदाय की यह बच्ची तारकेश्वर में रेलवे शेड के पास एक चारपाई पर मच्छरदानी के नीचे सो रही थी। उसी वक्त पर तभी आरोपी ने उस पर हमला किया। पीड़िता के परिवार ने बताया कि अपराधी ने मच्छरदानी काटकर बच्ची को सोते समय उठा लिया था। ऐसा माना जा रहा है कि घटना सुबह करीब 4 बजे हुई। एक टीवी चैनल से बात करते हुए परेशान दादी ने के कहा कि वह मेरे साथ सो रही थी। कोई उसे उठा ले गया। मुझे पता ही नहीं चला कि उसे कब ले जाया गया? मुझे नहीं पता कि उसे कौन ले गए? दादी ने बताया कि बेटी नग्न अवस्था में मिली थी। पीड़िता की दादी ने कहा कि जब से उनके घर तोड़े गए हैं, तब से परिवार सड़कों पर रह रहा है। अपने आंसू पोछते हुए दादी ने कहा कि हम कहां जाएं? हमारे पास कोई घर नहीं है।

 बच्ची अगली दोपहर तारकेश्वर रेलवे हाई ड्रेन के पास खून से लथपथ मिली। अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार, उसे तुरंत तारकेश्वर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।पुलिस ने POCSO के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। अपराधी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू की है। बीजेपी नेता और विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोला है। अधिकारी ने एक्स पर लिखा है कि तारकेश्वर पुलिस अपराध को दबाने में व्यस्त है। यह ममता बनर्जी के बेलगाम शासन का असली चेहरा है। एक बच्ची की ज़िंदगी बर्बाद हो गई, फिर भी पुलिस सच्चाई को दबाकर राज्य की नकली कानून-व्यवस्था की छवि को बचा रही है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: