राउरकेला–रांची रेलखंड पर मालगाड़ी पटरी से उतरी, ट्रेन सेवाएं प्रभावित

  • Oct 29, 2025
Khabar East:Freight-Train-Derails-On-Rourkela–Ranchi-Line-Services-Hit
सुंदरगढ़,29 अक्टूबरः

सुंदरगढ़ जिले में बुधवार सुबह राउरकेलारांची मुख्य रेल लाइन पर एक मालगाड़ी के करीब 10 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे रेल सेवाएं गंभीर रूप से प्रभावित हुईं।

सूत्रों के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 10 बजे बानो और कनारवा रेलवे स्टेशनों के बीच हुआ। दुर्घटना के दौरान कई डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए।

घटना की सूचना मिलते ही हटिया और बंडमुंडा से रेलवे की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत व बहाली कार्य शुरू किया। रांची रेल मंडल के इंजीनियरिंग और परिचालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और अभियंता भी स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।

 रेल अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के सटीक कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। इस बीच, व्यस्त राउरकेलारांची रेल मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

 मौर्य एक्सप्रेस (गोरखपुरसंबलपुर) सहित कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं और मौर्य एक्सप्रेस को कनारवा स्टेशन के पास रोक दिया गया है।

 सौभाग्य से इस हादसे में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है। रेलवे टीमें मलबा हटाने और जल्द से जल्द रेल सेवाएं सामान्य करने के लिए लगातार काम कर रही हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: