राज्य में बेकाबू कोरोना पर राज्यपाल धनखड़ ने जतायी चिंता

  • Sep 15, 2020
Khabar East:Governor-Dhankar-expressed-concern-over-uncontrolled-corona-in-the-state
कोलकाता, 15 सितंबरः

राज्य में बेकाबू कोरोना पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने चिंता जतायी है। उन्होंने राज्यवासियों से अत्याधिक ऐहतियात बरतने का आग्रह किया है। राज्यपाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि कोरोना मामलों की निरंतर अत्याधिक तेजी के साथ बढ़ती संख्या अब दो लाख के पार पहुंच गई है। वहीं करीब चार हजार लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। इसके आगे राज्यपाल ने कहा कि जो लोग ये सोच रहे हैं कि ये पार हो जायेगा उन्हें फिर से सोचने की जरूरत है। मास्क पहनना अनिवार्य है। कोरोना के प्रति बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है। बुजुर्गों और बीमार लोगों को ज्यादा ध्यान रखना होगा।गौरतलब हो कि राज्य में कोरोना की रफ्तार लगातार जारी है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के बीते कल के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब दो लाख के पार पहुंच गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बंगाल में सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 23,624 है। जिसमें राजधानी कोलकाता में अभी सबसे अधिक 4,160 और उत्तर 24 परगना जिले में 4,396 मामले सक्रिय हैं। कोलकाता में 46 हजार से अधिक और उत्तर 24 परगना में 41 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

 बंगाल में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर अभी 86.40 प्रतिशत हो चुकी है। राज्य में कुल 1,75,139 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं राज्य में कोविड-19 जांच भी तेजी से किया जा रहा है। रविवार को कुल 47,318 लोगों का कोरोना जांच किया गया। अब तक कुल 24,70,058 जांच की जा चुकी है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: