कोलकाता के नये पुलिस कमिश्नर बने मनोज कुमार

  • Sep 17, 2024
Khabar East:
कोलकाता,17 सितंबरः

ममता सरकार ने हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टरों से बातचीत की और उनकी 5 में से तीन मांगों को मानते हुए चिकित्सा शिक्षा निदेशक और स्वास्थ्य सेवा निदेशक को हटा दिया। इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को भी मंगलवार को हटाकर नए आईपीएस अधिकारी को जिम्मा सौंपा गया है। ममता सरकार ने आईपीएस मनोज कुमार वर्मा को कोलकाता का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया है। वहीं आईपीएस विनीत गोयल को पश्चिम बंगाल पुलिस के एडीजी, एसटीएफ के पद पर तैनात किया गया है, जहां वे कोलकाता के सीपी बनने से पहले तैनात थे। आईपीएस मनोज कुमार 1998 बैच के अधिकारी हैं।

वे पश्चिम बंगाल पुलिस में एडीजी (कानून एवं व्यवस्था) के पद पर तैनात थे। इससे पहले वे बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर और सुरक्षा निदेशालय में अतिरिक्त निदेशक के पद पर कार्यरत थे। मनोज वर्मा बंगाल पुलिस के शीर्ष वरिष्ठ अधिकारियों में से एक हैं, जिन्हें नक्सलवाद प्रभावित जंगलमहल क्षेत्र में कई वर्षों तक अग्रिम पंक्ति में काम करने का बहुत बड़ा अनुभव और विशेषज्ञता है। वे सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र में एसपी के रूप में तैनात थे और उन्होंने नक्सलवादियों के खिलाफ संयुक्त अभियान का नेतृत्व किया था, जब राज्य के कई जिले नक्सलवादियों के प्रभाव में थे। इसके अलावा आईपीएस जावेद शमीम बंगाल पुलिस के एडीजी कानून एवं व्यवस्था के पद पर अपने पिछले पद पर लौट आए हैं। आईपीएस दीपक सरकार को कोलकाता पुलिस में नया डीसीपी (उत्तर) नियुक्त किया गया है। वे सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट में डीसी ईस्ट थे।

 बता दें कि डॉक्टरों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि कोलकाता पुलिस के उपायुक्त (उत्तर) को भी हटा दिया जाएगा, जिनके खिलाफ पीड़ित परिवार ने रिश्वतखोरी का आरोप लगाया था।

Author Image

Khabar East

  • Tags: