कच्चापाल जलप्रपात को मिलेगा पर्यटन केंद्र का दर्जाः केदार कश्यप

  • Sep 06, 2025
Khabar East:Kachchapal-waterfall-will-get-the-status-of-a-tourist-center-Kedar-Kashyap
नारायणपुर,06 सितंबरः

कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों और मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया, नक्सल प्रभावित क्षेत्र सोनपुर में ग्रामीण बैंक की नई शाखा का उद्घाटन किया और अबूझमाड़ के कच्चापाल जलप्रपात को प्रमुख पर्यटन केंद्र बनाने की घोषणा की। मंत्री केदार कश्यप ने शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण एवं छत्तीसगढ़ रजत जयंती समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान वनमंत्री केदार कश्यप ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को शॉल-श्रीफल और प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ हैं। बच्चों का भविष्य बनाने में उनकी भूमिका सबसे अहम है। इस अवसर पर जिले के 1 करोड़ 25 लाख 18 हजार रुपए के अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्यों का भूमिपूजन भी किया गया। ताइक्वांडो, मलखंब और स्केटिंग जैसे खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों सहित मेधावी विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न और पुरस्कार प्रदान किए गए। कस्तूरबा विद्यालय की छात्रा सुमन सलाम को 90 प्रतिशत अंक लाने पर स्कूटी देकर सम्मानित किया गया।

 इसके बाद मंत्री सोनपुर पहुंचे, जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की नई शाखा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बैंकिंग सुविधाएं मिलने से किसानों और व्यापारियों की आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। ग्रामीणों ने मिनी राइस मिल, खेल मैदान और सामाजिक भवन जैसी मांगें रखीं, जिन्हें पूरा करने का आश्वासन मंत्री ने दिया।

 दौरे के तीसरे पड़ाव में मंत्री केदार कश्यप बाइक और पैदल चलकर अबूझमाड़ के कच्चापाल जलप्रपात पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर यह स्थल प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल किया जाएगा। इससे जिले की पहचान बढ़ेगी और स्व-सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। मंत्री केदार कश्यप का चौथा एवं अंतिम दौरा नारायणपुर के स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय का रहा। जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ रजत जयंती समारोह में शिरकत की। मंत्री केदार कश्यप ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ निर्माण के 25 वर्ष सम्पन्न होने पर शुभकामनाएं दी है। साथ ही युवा वर्ग को देश की उन्नति एवं तरक्की में आगे आकर सार्थक पहल करने का आह्वन किया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: