चुनाव से पहले नीतीश सरकार का आखिरी बजट, हो सकते हैं बड़े ऐलान

  • Mar 03, 2025
Khabar East:Nitish-governments-last-budget-before-elections-big-announcements-may-be-made
पटना,03 मार्चः

बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज (सोमवार) दूसरा दिन है। भोजन अवकाश के बाद दोपहर 2 बजे डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगे। विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार का यह अंतिम बजट होगा। आरजेडी ने सरकार से मांग की है कि 500 में गैस सिलेंडर, 200 यूनिट फ्री बिजली और महिलाओं के खाते में हर महीने 2500 रुपये दिए जाएं। वहीं, आज राज्यपाल के अभिभाषण पर भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तरफ से सरकार को घेरने की पूरी तैयारी है। बिहार विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है। भोजनावकाश के बाद वित्त मंत्री सम्राट चौधरी बजट पेश करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी सदन में मौजूद रहेंगे।

 माना जा रहा है कि बिहार सरकार के बजट में शिक्षा, रोजगार और कृषि पर फोकस होने की उम्मीद है। नीतीश सरकार के ये आखिरी बजट होगा। माना जा रहा है कि कुछ लोक-लुभावन वादे किए जा सकते हैं। इस बार का बजट तीन लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का होने वाला है। किसानों और महिलाओं को कुछ राहते दिए जाने की भी उम्मीदें जताई जा रही हैं।

 इसके साथ ही बिहार में रोजगार एक बड़ा मुद्दा है, तो सरकार करीब 35 लाख रोजगार और स्वारोजगार के मौकों का ऐलान किया जा सकता है। इसमें करीब 12 लाख सरकारी नौकरियां हो सकती हैं। सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के विकास के लिए मुख्यमंत्री ने जो ड्रीम रखा है, हम उसका प्रजेंटेशन विधानसभा में देंगे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: