श्रीमंदिर के रत्न भंडार की सूची तैयार करने एसओपी जारी करेगी सरकार

  • Nov 02, 2025
Khabar East:Odisha-Govt-To-Issue-SOP-For-Inventory-Of-Puri-Jagannath-Temple-Treasures
भुवनेश्वर,02 नवंबरः

ओडिशा सरकार जल्द ही पुरी श्रीजगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार (खजाने) में रखे गए आभूषणों और बहुमूल्य वस्तुओं की सूची (इन्वेंटरी) तैयार करने के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी करेगी। यह जानकारी राज्य के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने रविवार को दी है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पुरी जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार की सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह कार्य रत्न भंडार के अंदर ही किया जाएगा। इस उद्देश्य के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) शीघ्र ही जारी की जाएगी।

 मंत्री हरिचंदन ने बताया कि यह प्रक्रिया पवित्र कार्तिक माह के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण फिलहाल टाल दी गई थी।

उन्होंने कहा कि सरकार पांच नवंबर को कार्तिक माह समाप्त होने के बाद इस प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाएगी।

 यह सूची तैयार करने का उद्देश्य मंदिर के खजाने में मौजूद बहुमूल्य संपत्तियों- जैसे सोने-चांदी के आभूषण, कीमती रत्न और ऐतिहासिक वस्तुओं का सही दस्तावेजीकरण और जवाबदेही सुनिश्चित करना है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: