कटक में गर्भवती महिला की रहस्यमय मौत, पति व ससुर गिरफ्तार

  • Aug 29, 2025
Khabar East:Pregnant-Womans-Mysterious-Death-In-Cuttack-Hubby-Father-In-Law-Held
भुवनेश्वर,29 अगस्तः

कटक के तिगिरिया थाना अंतर्गत नुआपटना गांव में सात महीने की गर्भवती महिला की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई।

मृतक महिला की पहचान कल्पना दत्त के रूप में हुई है, जिसकी शादी नौ साल पहले दीपक दत्त से हुई थी। दंपति की एक सात साल की बेटी थी और कल्पना सात महीने की गर्भवती थी। कल्पना की तबीयत खराब होने और अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी मिलने पर उसके परिवार वाले आठगढ़ उप-मंडल अस्पताल पहुंचे, जहां उसे मृत पाया गया।

 इस बीच, कल्पना के पिता ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल वालों ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। उन्होंने कल्पना के पति और ससुराल वालों पर उसे ज़हर खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया।

 शिकायत के आधार पर, पुलिस ने मामला दर्ज कर कल्पना के पति दीपक दत्त और ससुर प्रह्लाद दत्त को गिरफ्तार कर लिया है।

 इसके बाद तिगिरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आठगढ़ उपजिलाधिकारी मानस रंजन की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Author Image

Khabar East

  • Tags: