रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा को ईडी ने किया गिरफ्तार

  • Apr 21, 2024
Khabar East:Retired-IAS-Anil-Tuteja-arrested-by-ED
रायपुर,21 अप्रैलः

शराब घोटला मामले में ईडी ने रिटायर्ड आईएएस अफसर अनिल टुटेजा को गिरफ्तार कर लिया है। आज शाम से पहले ईडी अनिल टुटेजा को कोर्ट में पेश करने वाली है। ईओडब्लू कार्यालय में बयान दर्ज कराने पहुंचे पूर्व आईएस अनिल टूटेजा और उनके बेटे यश टूटेजा को ईडी ने पूछताछ करने के लिए शनिवार को हिरासत में लिया था। ईडी की टीम ने बाप-बेटे को ईओडब्लू ऑफिस में बयान दर्ज कराने के बाद कार्यालय से बाहर निकलने के दौरान हिरासत में लिया था। हिरासत में लेने के बाद ईडी के टीम पूर्व आईएएस और उनके बटे को पूछताछ करने के लिए पचपेड़ी नाका स्थित सब जोनल कार्यालय लेकर आई थी।

 गौरतलब है कि, सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों शराब घोटाला मामले में मनी लांडिंग के आरोपों को खारिज करते हुए मनी लांड्रिंग के केस को रद्द कर दिया था। इसके बाद ईडी ने शराब घोटाला मामले में नए सिरे से इंन्फोर्समेंट केस इंफार्मेशन रिपोर्ट (ईसीआईआर) रजिस्टर्ड कर मामले की नए सिरे से जांच कर रही है। नए ईसीआईआर में अनिल टूटेजा तथा उनके बेटे का भी नाम शामिल है। इसी सिलसिले में इंडी की टीम ने पूर्व आईएएस और उनके बेटे को हिसारसत में लिया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: