बिहार के सबसे बड़े लूटकांड में शामिल तनिष्क लूटकांड में भोजपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पहले ही जहां 5 आरोपी हिरासत में हैं, वहीं अब पुलिस ने 10 अन्य आरोपियों को सोने के आभूषण के साथ गिरफ्तार किया है। इस लूटकांड में इस्तेमाल कार, हथियार और अन्य कई सामानों को भी उनके पास से बरामद कर लिया गया है। भोजपुर एसपी राज ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी साझा की। भोजपुर एसपी राज ने बताया कि लूटकांड में प्रयुक्त एक पिस्टल, कपड़ा, कार और 7 मोबाइल फोन जब्त किया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में पांच अपराधियों की गिरफ्तारी हुई थी और सोना से भरे दो बैग मिले थे। अब तक करीब ढाई करोड़ रुपये के जेवरातों की बरामदगी हो चुकी है। एसपी ने कहा कि पकड़े गए सदस्यों में सूरज मंडल, अमित कुमार, सुमित कुमार उर्फ प्रिंस और अभिमन्यू उर्फ पगला लूट की घटना में संलिप्त थे, जबकि अन्य लोग भी किसी ने किसी रूप में इस कांड में शामिल थे।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अररिया जिला के पलासी थाना के महेन्द्रपुर गांव निवासी सूरज मंडल के अलावा वैशाली जिले के सदर थाना के हरौली गांव निवासी अमित कुमार, हाजीपुर नगर थाना के बालादास मठ निवासी नितिन कुमार पकड़े गए हैं।
वैशाली के सराय थाना के कल्याणपुर निवासी गौरव कुमार, महुआ थाना के महुआ मकुंदपुर निवासी मो। चांद आलम, महुआ थाना के महुआ सिंह राय के टोला निवासी अभिषेक कुमार, राजापाकर थाना के बाकरपुर-विलनपुर निवासी सुमित कुमार उर्फ प्रिंस राजपूत को पकड़ा गया है। वैशाली सदर थाना के हराैली कचहरी निवासी अभिमन्यू कुमार उर्फ पगला, तिसियौता थाना के शाहपुर निवासी हिमांशु कुमार और प्रीतम उर्फ छोटू भी शामिल है।