आरजेडी विधायक दल के नेता चुने गए तेजस्वी यादव

  • Nov 17, 2025
Khabar East:Tejashwi-Yadav-elected-leader-of-RJD-legislative-party
पटना,17 नवंबरः

बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार की समीक्षा आरजेडी ने शुरू कर दी है। सोमवार को राजद के जीते और हारे हुए प्रत्याशियों के साथ समीक्षा बैठक की। तेजस्वी यादव के आवास पर हुई इस बैठक में लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती, जगदानंद सिंह, मंगनीराम मंडल सहित अन्य नेता मौजूद थे। हालांकि लालू प्रसाद और राबड़ी देवी बैठक खत्म होने से पहले ही बाहर निकल गए। इस बैठक में राघोपुर के विधायक तेजस्वी यादव को राजद विधायक दल का नेता चुना गया है। मालूम हो कि बिहार चुनाव में 143 सीटों पर लड़ने वाली राजद को मात्र 25 सीटों पर जीत मिली है। इस करारी हार के बाद राजद के साथ-साथ लालू पार्टी में बड़ा बवाल मचा है। इस बैठक में आरजेडी के राज्यसभा सांसद संजय यादव भी मौजूद थे। पार्टी ने इस हार की वजह चुनाव आयोग का पक्षपातपूर्ण रवैया और ईवीएम हैकिंग को बताया। बैठक में पार्टी के सीमांचल में प्रदर्शन पर भी चर्चा हुई। सीमांचल के नेताओं से ओवैसी की सफलता और राजद से मुस्लिमों के दूर होने पर बातचीत हुई।

 तेजस्वी यादव को राजद विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। बिहार चुनाव में पार्टी को मिली करारी हार के कारणों को समझने के लिए राजद ने आज समीक्षा बैठक बुलाई थी। इस बैठक में हार के कारणों पर मंथन के साथ ही राघोपुर विधायक तेजस्वी यादव को सर्वसम्मति से राजद विधायक दल का नेता चुना गया। वहीं, लालू यादव ने बैठक में कहा कि तेजस्वी यादव ने बहुत मेहनत की है। तेजस्वी ही पार्टी को और आगे लेकर जाएंगे।

 बैठक में यह भी कहा गया कि बिहार का चुनाव निष्पक्ष तरीके से नहीं हुआ है। वहीं रोहिणी आचार्य के सवाल पर नेताओं ने चुप्पी साध ली। मालूम हो कि बिहार चुनाव में मिली करारी हार के बाद रोहिणी आचार्या ने राजनीति और परिवार छोड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने भाई तेजस्वी, राज्यसभा सांसद संजय यादव और रमीज पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: