बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया-बेतिया राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या -227 के पास बीती देर रात एक सड़क हादसे में 03 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल है। हादसा बिशुनपुरवा गांव के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े बारातियों को रौंद दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ''नरकटियागंज के धूमनगर से लौरिया के बिशुनपुरवा बारात आई थी। सभी बाराती सड़क किनारे खड़े थे और बारात लड़की के घर पर ले जाने की तैयारी कर रहें थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित हो गई और लोगों को कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर चीख–पुकार मच गई। आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। लेकिन तब तक 03 लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि कई लोग घायल हैं। कार चालक भागने में सफल रहा। इसके बाद गुस्साएं लोगों ने गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच राहत-बचाव कार्य में जुट गई। घायलों को नजदीकी सीएचसी भेजा गया। जहां कई लोगों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। कार हादसे में मृतकों में दिनेश कुशवाहा (40), राजेश महतो (35) और दिनेश कुशवाहा (35) के नाम सामने आए हैं। वहीं, घायलों में विकास कुमार, राजेश सहनी, अखिलेश कुमार पड़ित, रवि रंजन कुमार, राजेश कुमार, सुनील शाह, पूनम देवी, मुन्ना कुमार, रिशु कुमार समेत कई अन्य शामिल हैं। घायलों में कुछ नरकटियागंज के धूम नगर के तो कुछ लौरिया के निवासी बताए जा रहे है।