सुंदरगढ़ में गोमांस की अफवाह को लेकर तनाव, 12 घायल

  • Jan 15, 2026
Khabar East:Tension-Erupts-in-Sundargarh-Over-Beef-Rumour-12-Injured
सुंदरगढ़,15 जनवरीः

सुंदरगढ़ टाउन पुलिस थाना क्षेत्र के रीजेंट मार्केट इलाके में गुरुवार को गोमांस से जुड़ी एक अफवाह को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प हो गई, जिससे इलाके में तनाव फैल गया। हालात हिंसक हो गए और पथराव व तलवारों से हमले की घटनाएं सामने आईं। इस हिंसा में चार पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 12 लोग घायल हो गए।

 रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह तनाव उस अफवाह के बाद भड़का कि एक विशेष समुदाय के कुछ लोग गोमांस रखे हुए हैं। अफवाह तेजी से फैल गई और देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच भिड़ंत हो गई, जिससे व्यस्त बाजार क्षेत्र में हिंसा फैल गई।

 सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों समूहों को घेरकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पथराव और हिंसा थम गई।

 पश्चिमी रेंज के डीआईजी, सुंदरगढ़ एसपी, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट और उप-जिला मजिस्ट्रेट सहित वरिष्ठ जिला व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। अधिकारियों की मौजूदगी से स्थिति को और बिगड़ने से रोका जा सका।

 कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने रीजेंट मार्केट क्षेत्र और उसके आसपास 1 किलोमीटर के दायरे में बीएनएस की धारा 163 लागू कर दी है। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और किसी भी नई घटना को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात है।

 पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने, अफवाहें न फैलाने और सामान्य स्थिति बहाल करने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: