पंचायत चुनाव की नहीं बढ़ेगी तारीख, कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा-सेंट्रल फोर्स की हो तैनाती

  • Jun 14, 2023
Khabar East:The-date-of-Panchayat-elections-will-not-be-extended-the-Calcutta-High-Court-said---Central-force-should-be-deployed
कोलकाता,14जूनः

कलकत्ता हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव के नामांकन को लेकर किसी प्रकार से हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया हाईकोर्ट ने कहा कि चुनाव आयोग एक स्वायत संस्था है इस बारे में कोई भी फैसला राज्य चुनाव आयोग ही ले सकता है कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा कि इस बारे में राज्य चुनाव आयोग के अधिकारी ही फैसला लेंगे हाईकोर्ट इस बारे में कोई भी हस्तक्षेप नहीं करेगा राज्य निर्वाचन आयोग ने 8 जुलाई को पंचायत चुनाव की घोषणा की है, लेकिन आयोग ने कहा कि संवेदनशील इलाकों में सेंट्रल फोर्स की तैनाती हो आयोग ने सात जिलों को संवेदनशील जिला घोषित किया हैनामांकन जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और कांग्रेस सांसद अधीर चौधरी ने चुनाव की घोषणा होते ही केंद्रीय बलों की तैनाती, नामांकन अवधि बढ़ाने सहित कई मांगों को लेकर कलकत्ता उच्च न्यायालय में केस दायर किया गया थामामले की सुनवाई आज कलकत्ता हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवज्ञानम की खंडपीठ में हुई कलकत्ता उच्च न्यायालय ने नामांकन दाखिल करने के लिए समय बढ़ाने के अलावा पंचायत चुनावों के लिए एक वैकल्पिक तारीख का प्रस्ताव दिया था, लेकिन आज फैसले में इस बात का उल्लेख नहीं किया कलकत्ता उच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग से 18 जून तक नामांकन प्राप्त करने को कहा था इसके अलावा प्रधान न्यायाधीश की खंडपीठ ने पंचायत चुनाव आठ जुलाई की बजाय 14 जुलाई को कराने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन फैसले में कोर्ट ने कोई हस्तक्षेप करने से इनकार कर दियाकलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा कि संवेदनशील इलाकों में केंद्रीय बलों की मदद ली जाए, जहां परेशानी है वहां बलों के लिए अनुरोध किया जाए

यह भी पढेंः मुर्शिदाबाद में नामांकन को केंद्र कर हुई हिंसा मामले में 52 लोगों की गिरफ्तारी 

कोर्ट के आदेश में कहा गया है कि जिन इलाकों में पुलिस सुरक्षा नहीं दे पा रही है वहां केंद्रीय बल की तैनाती हो हाईकोर्ट ने कहा कि जिन इलाकों में केंद्रीय वाहिनी की तैनाती नहीं हो वहां राज्य पुलिस की मदद से चुनाव कर्मियों को की सुरक्षा दी जाए कलकत्ता हाईकोर्ट ने नौ जून की अधिसूचना को खारिज करने से इनकार कर दिया राज्य सरकार ने कहा कि उसने दूसरे राज्यों से सशस्त्र फोर्स की मांग की है दूसरे राज्यों से 15 बटालियन फोर्स की मांग की गई है कोर्ट ने राज्य चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने का आदेश दिया

Author Image

Khabar East