बिहार के पूर्णिया में चोरी हुई है। इस बार चोरों ने बिहार सरकार की पूर्व मंत्री और आरजेडी उपाध्यक्ष बीमा भारती के घर को निशाना बनाया है। भवानीपुर थाना क्षेत्र स्थित उनके आवास में उस वक्त चोरी हुई, जब घर के सभी सदस्य बाहर गए हुए थे। चोरों ने पूर्व विधायक के घर के प्रवेश द्वार सहित चार कमरों के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।पूर्व रुपौली विधायक बीमा भारती ने बताया कि बेखौफ चोरों ने उनके घर से अष्टधातु की मूर्ति, सोना के गहने, कंबल और कपड़े सहित अन्य सामानों पर हाथ साफ किया है।
उन्होंने कहा कि वह अपने भिठ्ठा आवास पर अपने परिवार के साथ थी और भवानीपुर आवास पर गुड़िया मंडल और उसका सहयोगी रामचंद्र मंडल रहते थे। गुड़िया कुछ दिनों पहले अपने मायके गई हुई थी। रात को साढ़े 10 बजे के बाद राममचंद्र मंडल भी अपने घर चला गया था। सुबह जब रामचंद्र भवानीपुर आया तो चोरी की बात पता चली।
चोरों ने सीसीटीवी कैमरे मैं कैद अपनी तस्वीर के साक्ष्य को मिटाने के लिए बीमा भारती के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी चुरा लिया। बेखौफ चोरों ने पूर्व विधायक के आवास से कितने मूल्य के सामानों की चोरी की है, अभी इसका सही-सही पता नहीं चल पाया है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।