बासुकीनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़

  • Jul 21, 2025
Khabar East:A-huge-crowd-of-devotees-for-Jalabhishek-in-Basukinath-temple
दुमका,21 जुलाईः

सावन माह की दूसरी सोमवार पर फौजदारी दरबार बाबा बासुकीनाथ धाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। बाबाधाम देवघर में पूजा अर्चना करने के बाद कई श्रद्धालु बासुकीनाथ धाम पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही भागलपुर स्थित बरारी घाट से गंगाजल लेकर हंसडीहा के रास्ते काफी संख्या में कांवरिया भी बासुकीनाथ में जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं। जिससे मंदिर में काफी भीड़ बढ़ गई है। बासुकीनाथ धाम कांवरियों के बोल बम के नारे से गुंजायमान हो गया है।कांवरियों की भीड़ को देखते हुए सुबह 3:00 बजे से ही अरघा सिस्टम से श्रद्धालुओं को जलार्पण कराया जा रहा है। श्रद्धालुओं को सुगमता पूर्वक जलार्पण कराने के लिए दुमका के उपायुक्त अभिजीत सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार सुबह से ही मेला क्षेत्र में नजर जमाए हुए हैं। पुलिस प्रशासन की टीम भी जगह-जगह पर तैनात है। कांवरियों की सुविधा एवं सुरक्षा को देखते हुए कांवरिया रूट लाइन के सभी प्वाइंटों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है। शिव गंगा घाट से संस्कार मंडप होते हुए कांवरियों को मंदिर में प्रवेश करवा कर जलाभिषेक कराया जा रहा है।

 प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर श्रद्धालुओं ने कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था अच्छी है हम लोगों को जल अर्पण करने में कहीं कोई और सुविधा नहीं हुई। पंडित सुबोध मिश्रा ने बताया कि सावन माह के सोमवार का विशेष महत्व रहता है। आज कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि होने के कारण महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ नजर आ रही है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: