बिहार में 14 महिला व 3 पुरुष सिपाही निलंबित, 1 महिला हवलदार पर भी गिरी गाज

  • Jul 22, 2025
Khabar East:14-women-and-3-male-constables-suspended-in-Bihar-1-female-constable-also-suspended
भागलपुर,22 जुलाईः

सावन की दूसरी सोमवारी पर विधि व्यवस्था को लेकर प्रतिनियुक्ति के बाद भी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे 18 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। इन पुलिस कर्मियों में 14 महिला सिपाही भी शामिल हैं। एक महिला हवलदार और तीन पुरुष सिपाही पर भी एक्शन हुआ है। बताया जा रहा है कि सावन की दूसरी सोमवारी यानी कि 21 जुलाई को सभी की ड्यूटी विभिन्न थाना क्षेत्र में लगाई गई थी, लेकिन उन्होंने उक्त थाना में योगदान नहीं दिया। उक्त पुलिसकर्मियों के कर्तव्य के प्रति लापरवाही मनमानेपन और अनुशासनहीनता को देखते हुए सीनियर एसपी हृदयकांत ने सभी को सस्पेंड किया है।

 निलंबन की अवधि में निलंबित पुलिस कर्मियों का मुख्यालय पुलिस लाइन में होगा। इन पुलिस कर्मियों पर लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप है। ललमटिया थाने में चार महिला सिपाहियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी, लेकिन उन्होंने ड्यूटी नहीं की। महिला सिपाही चंद्रकला कुमारी, प्रीति कुमारी, संजू कुमारी और डिंपल कुमारी को सस्पेंड किया गया है।

 वहीं नाथनगर थाने में हवलदार समेत चार महिला सिपाहियों की ड्यूटी थी। महिला सिपाही रेखा कुमारी, सविता कुमारी, हवलदार मीना कुमारी और महिला सिपाही मंजू कुमारी को निलंबित किया गया है। अंतिचक थाना में ड्यूटी से गायब रहने वाले पांच पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। महिला सिपाही रीना कुमारी, ब्यूटी कुमारी, रिंकी कुमारी, सिपाही कुणाल कुमार और सिपाही गौतम पासवान को निलंबित किया गया है।

 वहीं कहलगांव थाने में भी ड्यूटी से गायब रहने वाले कर्मियों पर एक्शन हुआ है। महिला सिपाही अन्नपूर्णा कुमारी, महिला सिपाही प्रिया कुमारी, प्रियदर्शनी कुमारी और जगदीशपुर थाना के सिपाही नवल किशोर यादव पर गाज गिरी है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: